उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों मे हो रहे है , पहले चरण के चुनाव में प्रचार प्रसार की पहिया आज शाम 6 बजे से 37 जिलों में थम जाएगा , पहले चरण का मतदान 37 जिलों में 4 मई को सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक होगा , जिन जिलों में होगा पहले चरण का मतदान होगा वो है , गाजीपुर , वाराणसी , चंदौली , जौनपुर , लखनऊ , रायबरेली , सीतापुर , लखीमपुर खीरी , गोंडा , बहराइच , बलरामपुर , श्रावस्ती , मुजफ्फरनगर , सहारनपुर , बिजनौर , अमरोहा , मुरादाबाद , रामपुर , संभल , गोरखपुर , देवरिया , महराजगंज , कुशीनगर , आगरा , फिरोजाबाद , मथुरा , मैनपुरी , झांसी , जालौन , ललितपुर , कौशांबी , प्रयागराज , फतेहपुर , प्रतापगढ़ , उन्नाव , हरदोई शामिल है ,