यूपी दिल्ली राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी दिखा रही सख्त तेवर IMD ने जारी रेड अलर्ट को बढ़ाया
देश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी के सख्त तेवर को देखते हुए IMD ने अगले कुछ और दिनों के लिए रेड अलर्ट को बढ़ा दिया है, इन दिनों दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अभी गर्मी के तेवर में नरमी के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रही हैं, लोग गर्मी और लू से बेहद परेशान है, भारत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की स्थिति को अगले पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया है, पश्चिम-उत्तर की तरफ से लगातार आ रही शुष्क हवा को देखते हुए माना जा रहा कि सप्ताह भर तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है , तो वही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है ,