यूपी के उपचुनाव में यूपी बीजेपी द्वारा भेजी गई लिस्ट पर दिल्ली हाईकमान द्वारा टिकट के लिए चल रहा मंथन
उत्तर प्रदेश के होने वाले उपचुनाव के लिए यूपी बीजेपी द्वारा जो लिस्ट भेजी गई है, उस लिस्ट पर आखरी मुहर लगाने के लिए दिल्ली हाईकमान मंथन कर रही है, जिसमे कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम भेजा गया है, वहीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट से गोरखनाथ बाबा, चन्द्रभान पासवान और रामू प्रियदर्शी का नाम भेजा गया है, जबकि समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल से अनुजेश प्रताप सिंह, शिवम् चौहान और वीरेंद्र शाक्य का नाम भेजा गया है, गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जायसवाल का नाम गया है, सिसामऊ सीट से नीतू सिंह, नीरज चतुर्वेदी और सुरेश अवस्थी का नाम हाईकमान के पास भेजा गया है, वहीं कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह का नाम भेजा गया है, जबकि खैर से सुरेंद्र दिलेर, भोला दिवाकर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम गया है, तो वही मिर्ज़ापुर मंझवा विधानसभा उपचुनाव के लिए-उत्तम मौर्य, सूचिस्मिता मौर्य, सी॰एल॰ बिंद का नाम भेजा गया है, फूलपुर से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल, कविता पटेल, और मीरापुर सीट से राजपाल सैनी, मिथिलेश पाल, प्रशांत गुर्जर का नाम भेजा गया है, जिस पर भाजपा आलाकमान द्वारा टिकट देने से पहले मंथन किया जा रहा है