मिर्ज़ापुर DIG आर.पी. सिंह द्वारा महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया
मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी.सिंह द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया , पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए इन महान विभूतियों द्वारा देश के लिए किये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक उनके द्वारा बताये गये सत्य, अहिंसा व ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, साथ ही अधीनस्थ पुलिस बल को गांधी जी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने हेतु कहा गया व इन महान विभूतियों के आदर्शों को भी आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया ,