मिर्ज़ापुर हलिया में बीते दिनों बारात में आये युवक की पिटाई से मौत में पांच गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के रामपुर नौडिहां में बीते दिनों 23 मई को एक बारात आयी थी , बारात में आये एक युवक को किसी बात को लेकर कुछ दबंगो द्वारा लाठी डण्डा व पत्थर से इतना मारापीटा गया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी , पुलिस ने मुकेश कोल से प्राप्त तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की तलाश में लग गयी थी , क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्य संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर बालअपचारी सहित 05 अभियुक्त 1.राकेश पुत्र हरिदास , 2.आरिफ पुत्र रुस्तम अली , 3.कमलेश उर्फ सिंटू पुत्र रामबिलास, 4.फुलेश पुत्र छोटेलाल व 5.बालअपचारी को थाना हलिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा गया ,