मिर्ज़ापुर साइबर फ्रॉड गैंग का एक और साथी गिरफ्तार 13 डेबिट व 2 क्रेडिट कार्ड बरामद
मिर्ज़ापुर साइबर फ्रॉड गैंग के एक और साथी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , उसके कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने में इस्तेमाल होने वाला 13 डेबिट और 2 क्रेडिट कार्ड के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है , इस ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को जो दिल्ली के रहने वाले थे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है , आज तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे लग गया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिप्रा सिंह पुत्री अरूण कुमार सिंह निवासिनी सद्दूपुर नगर थाना चुनार ने अज्ञात के विरूद्ध अपने यूनियन बैंक व इण्डियन बैंक के दो खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी व जालसाजी कर पैसा निकाल लिया गया , पुलिस ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , उसी मामले में आज थाना चुनार साइबर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीसरे अभियुक्त किशन कुमार उर्फ किशन ठाकुर पुत्र रामनाथ ठाकुर निवासी 1/25 प्रताप गार्डेन बिन्दापुर उत्तम नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया , ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले 13 विभिन्न बैंको का डेबिट व क्रेडिट कार्ड , व 2 मोबाइल बरामद किया गया ,