मिर्ज़ापुर सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर मड़िहान विधायक ने वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया
मिर्ज़ापुर बथुआ स्थित आईटीआई कालेज सभागार में सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में पहुचे , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , सरकार के निर्देश से पूरे प्रदेश में आज से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत किया गया , उसी क्रम में आज मिर्ज़ापुर बथुआ स्थित आईटीआई कालेज के प्रांगण में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलायुक्त , जिलाधिकारी , व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के तहत सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम शुरु हुआ , कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ लिया , सड़क सुरक्षा को लेकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों को हम सभी लोगो को पालन करना चाहिए , सड़क सुरक्षा का पालन न करने की वजह से ज्यातर दुर्घटनाएं होती है , दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी है , सड़क सुरक्षा ही आपके जीवन की रक्षा कर सकता है , प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश की जनता के सुरक्षा को लेकर ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में शुरू कराया है , ताकि लोग सड़क पर चलते समय नियम का पालन करे , और सुरक्षित रहे , इसके बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने जनपद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राम सकल जी , विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के साथ मंडलायुक्त , जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी लोग मौजूद रहे ,