मिर्ज़ापुर शिक्षा जगत में नम्बर वन S.N. PUBLIC SCHOOL के डॉयरेक्टर राजेश सिंह को मिला डॉक्टरेट' मानद की उपाधि
मिर्ज़ापुर के सम्मनित शिक्षण संस्थान एस०एन० पब्लिक स्कूल जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उनके बहुमुखी विकास को समर्पित है। इस विद्यालय के डॉयरेक्टर राजेश सिंह को World Peace of United Nations University ने Doctorate in Education. की मानद उपाधि से सम्मानित किया जो जनपद वासियों के लिए गौरव की बात है। World Human Rights Protection के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए World Human Rights Protection Commission (International Organisation) के द्वारा Active Member की उपाधि से सम्मानित किया गया जो एस० एन० पब्लिक स्कूल के परिवार तथा जनपद वासियों के लिए एक नयी उपलब्धि है, मिली जानकारी के अनुसाय ऐसे पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय संस्थायें विधिवत मूल्यांकन के बाद ही प्रदान किया जाता हैं , राजेश सिंह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति तो प्रतिबद्ध है ही साथ ही साथ मानवता और प्रतिभा के संरक्षण के प्रति उतने संवेदनशील है कि प्रतिमाओं के पोषण का कार्य निरन्तर करते रहते हैं। इतना ही नहीं प्रकृति के संरक्षण के प्रति इतने संवेदनशील है कि छात्रावास का निर्माण प्राकृतिक रूप से सम्पन्न स्थल पर तो करना ही है साथ ही छात्रायासियों के स्वास्थ्य के प्रत्ति इतने सचेष्ट हैं कि छात्रावासियों के लिये एक छोटी सी गोशाला भी छात्रावास परिसर में ही संचालित होती है। पूरा विद्यालय परिवार अपने डॉयरेक्टर की इस उपलब्धि पर आहलादित है और उत्तम स्वास्थ, दीर्घजीवन तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ,