मिर्ज़ापुर विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज से ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में तैयार हो रहे विन्ध्य कारिडोर के नाम पर कुछ लोगो द्वारा फर्जी फेसबुक पेज बनाकर दर्शनार्थियों से ठगी करने का मामला इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है , पुलिस ने इस मामले दर्ज कर कार्यवाही करते हुए , थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक मेन कालोनी चित्रगुप्तनगर थाना पत्रकारनगर जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया , अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मां विन्ध्वासनी कोरिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर अपने बैंक एकाउंट का QR कोड लगाकर विन्ध्य कोरिडोर के नाम पर अनुदान राशि को अपने खाते मे मंगा लिया करते थे , पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन के साथ कुछ पैसे भी जप्त कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,