मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में फिल्मी स्टाइल में नई नवेली दुल्हन आशिक के साथ हुई फरार
मिर्ज़ापुर खबर एकदम फिल्मी स्टाइल से मेल खाती विन्ध्याचल में परवान चढ़ा , आपको जानकर हैरानी होगी कि एक नई नवेली दुल्हन कैसे अपने पति को चकमा देकर अपने आशिक के साथ फरार हो गयी , ये किसी फिल्मी की स्टोरी नही बल्कि हकीकत घटना विन्ध्याचल में घटी है , घटना का सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद हुआ खुलासा , दरसल जौनपुर जनपद में 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे पति पत्नी और परिवार के लोग विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने के लिए आये हुए थे , दूल्हा और परिवार के लोग जब खाना खा रहे थे , तभी नई नवेली दुल्हन ने अपने पति से कहा कि वह शौच के जा रही है पति से दस रुपये लेकर निकली और फिर वापस नही आयी , काफी खोज बिन के बाद भी जब दुल्हन का पता नही चला तो सभी लोग विन्ध्याचल थाने में गये , पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मंदिर के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दिखाई पड़ा कि नई नवेली दुल्हन काफी दूर तक पैदल चलते हुए अपने प्रेमी के पास पहुची और उसके मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने पति को छोड़ आशिक के साथ फरार हो गयी , ये घटना एकदम फिल्मी स्टाइल की तरह रहा ,