मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के जन्मोत्सव में भारी संख्या में दूर दराज से पहुचे श्रद्धालु
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में माँ विन्ध्यवासिनी देवी का जन्मोत्सव मनाया गया , माँ के धाम में उनके जन्मोत्सव में देश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचे , दूर दराज से आये कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों से पूरा विंध्यक्षेत्र को गूँजमान करते रहे , हर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर माँ के धाम में झूमता रहा , भारी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के साथ माँ महाकाली और अष्टभुजा देवी मंदिर पर भी दर्शन पूजन करने पहुच रहे थे , लोग माँ विन्ध्यवासिनी देवी के जन्मोत्सव पर त्रिकोण पूजा भी करते देखे गए ,