मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पुलिस ने जुआ के अड्डों पर मारा छापा दो जुआड़ी गिरफ्तार बाकी फरार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में लगातार पुलिस को जुआ संचालन की सूचना मिलने के बाद मुखबिरों की सूचना पर जुआ के अड्डों पर छापामार कर दो जुआड़ी को गिरफ्तार कर लिए , बाकी जुआड़ी पुलिस को देखते ही फरार हो गए , मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल रेहड़ा के पास हो रहे जुआ को लेकर कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी , पुलिस ने दबिश देकर घेर दौड़कर दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया , जुआरियों द्वारा खुले मैदान में जुआ खेलने की वजह से दूर से आ रहे पुलिस को देखकर बाकी जुआड़ी भागने में कामयाब हो गए ,