मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में सम्मोहन कर आभूषण की ठगी करने वाली तीन महिलाओं को पकड़ा
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में सम्मोहन कर आभूषण की ठगी करने वाली तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया , मिली जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी गेरुआ तालाब के पास पर एक महिला दुकानदार को सम्मोहन कर उससे आभूषण की ठगी की गई , महिला के शोर मचाने पर गांव वालों ने ठगी करने वाली तीनो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया , महिला के अनुसार उसके पास तीन महिलाएं पहुँचती है , उससे दान मांगती है , महिला दुकानदार ने उन महिलाओं को 10 रुपया दे दिया , फिर उक्त तीन महिलाओं ने उसके सिर पर हाथ रखकर कहा कि तुम्हारे घर मे दरिद्र है जिसको दूर करने के लिए जो भी आभूषण घर मे रख्खी हो जाओ आटा में छिपाकर ले आओ , ध्यान रहे कोई टोकने न पाए , मुझे कुछ समझ में नही आया , मैं घर गयी वहाँ से चांदी की करधनी व पांच की छागल आटे में छिपाकर लायी , उन महिलाओ को दे दिया , उन्होंने कहा पीछे मुड़कर मत देखना , कुछ पल बाद मुझे होश आया तो मैंने अपने आसपास के लोगो को बताया , गांव वालों ने आगे बढ़कर उन तीनो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया , पुलिस के अनुसार उक्त तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है , उनसे आभूषण बरामद कर लिए गए है , पकड़ी गई तीनो महिलाएं औराई भदोही क्षेत्र की रहने वाली है ,