मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला की मौत दोनो बाइक सवार घायल
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के प्रयागराज मिर्ज़ापुर मुख्य मार्ग ग्राम महोखर में बीती रात मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी , मोटरसाइकिल सवार और चालक दोनो बुरी तरह से घायल हो गए , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम महोखर में सोना देवी पत्नी रामचन्द्र मौर्य निवासी खम्हरिया दमुआन थाना विंध्याचल उम्र करीब 48 वर्ष जो खेत से सड़क की तरफ आ रही थी , उसी दौरान सड़क पर मोटरसाइकिल आ गयी और टक्कर लगने से महिला घायल हो गईं , साथ ही मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति भी घायल हो गये , सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर परिजनों के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया , जबकि सोना देवी को उनके परिजनों इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गये , जहां इलाज के दौराने उनकी मृत्यु हो गई ,