मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के दुहौवा गाँव मे तालाब में नहाते समय डूबने तीन बच्चो की मौत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के दुहौवा गाँव मे आज देर शाम तालाब में नहाते समय डूबने तीन बच्चो की मौत हो गयी, जिसमे 1. अतवारी बनवासी पुत्री संजय बनवासी उम्र करीब 12 वर्ष, 2. परदेशी बनवासी पुत्र बब्लू बनवासी उम्र करीब 07 वर्ष व 3. गिद्दर बनवासी पुत्री कलट्टर उम्र करीब 10 वर्ष सभी बच्चे हर्रई थाना विन्ध्याचल के रहने वाले थे, सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी बच्चों के शव तालाब से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी,