मिर्ज़ापुर विंध्याचल पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा थाना विन्ध्याचल पर उसी क्षेत्र की रहने वाले एक व्यक्ति ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर पॉक्सो एक्ट व 3 (1) व 3 (2)5 एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश में लग गयी , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा भी नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए , प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए , जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए , मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रविकुमार बिन्द पुत्र घनश्याम बिन्द निवासी महुआडाढ़ थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,