मिर्ज़ापुर वासलीगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उचक्कोंने डेढ़ लाख रुपए उड़ाए
मिर्जापुर थाना वासलीगंज क्षेत्र में आज उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए उड़ाया , मौके पर पहुची पुलिस cctv की मदद से जांच करने में जुटी , थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के वासलीगंज के पास आज लगभग 11:30 बजे नवज्योति हार्डवेयर की दुकान पर समान खरीदने मोटरसाइकिल से पहुचे लालगंज के लेखपाल श्यामधर पांडे का उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए , जानकारी के अनुसार बबुरा के रहने वाले है श्यामधर पांडे आज स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर वासलीगंज नवज्योति हार्डवेयर की दुकान पर पाइप वायरिंग का सामान लेने गए थे , ऐसा लगता है कि कोई उचक्का बैंक से ही उनका पीछा कर रहा था , और मौका देखते ही मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर डेढ़ लाख रुपए निकालकर फरार हो गया , सूचना मिलते ही थाना कोतवाली शहर की पुलिस , अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ सिटी पहुचकर सीसीटीवी की मदद से उचक्कों की तलाश में लग गयी ,