मिर्ज़ापुर लालगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में परिवार के पांच लोगों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज पुलिस ने आज दहेज हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना लालगंज पर बीते 6 अप्रैल को राम सजीवन पुत्र विश्राम रहने वाले सगरा थाना हलिया ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस ने धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त व अभियुक्ता 1.हीरावती पत्नी स्व0 रामदुलारे 2.दिनेश कुमार 3.अमरनाथ पुत्रगण स्व0 रामदुलारे 4.परमशिला पत्नी प्रेमलाल 5.फूल कुमार पुत्नी दिनेश कुमार निवासीगण ग्राम कोल्हुआ तेन्दुहनी थाना लालगंज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,