मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से आज पुलिस ने अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान धर्मराज पुत्र स्व0 कंचन निवासी खजुरी थाना लालगंज को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया , थाना लालगंज पर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,