मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में 7 लाख के अवैध गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने सात लाख रुपये के अवैध गांजे के साथ दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वाट/सर्विलांस वथाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने अपाचे मोटरसाइकिल को रोककर चालक धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र हीरामन सोनकर निवासी फुटिया थाना सैयदराजा चन्दौली व विक्की बिन्द पुत्र श्यामधर बिन्द निवासी महेवा थाना पड़री को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिले बैग में छोटे-बड़े पैकेटो में रखा 30.200 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया , पकड़े गये अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनकर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उड़ीसा प्रांत से गांजा लाता है , आसपास के जनपदों में बेचने का काम करता है