मिर्ज़ापुर लहंगपुर में सरकारी देशी शराब की दुकान में नकली शराब बेचने वाले गैंग का भण्डाफोड़
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर में एक सरकारी देशी शराब की दुकान में सक्रिय गैंग द्वारा बीते काफी दिनों से नकली शराब केमिकल द्वारा बनाकर ग्राहकों को बेचने का धंधा किया जा रहा था , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया व आबकारी निरीक्षक रोशन लाल विशेष प्रवर्तन दल ने दुकान पर छापेमारी कर लगभग 2.50 लाख रुपये की अपमिश्रित देशी शराब , क्यूआर कोड , खाली शीशियां , शराब को नशीला बनाने में प्रयुक्त केमिकल , बिक्री के 32030 रुपये बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया , पुलिस के अनुसार लहंगपुर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान की चेकिंग की गयी , तो दुकान में 10 पेटी में 457 शीशी/200ml की अवैध अपमिश्रित देशी शराब बरामद हुई , दुकान के विक्रेता दीपक कुमार पुत्र जगनारायण निवासी मदहरपुर थाना अहरौरा को हिरासत में लेकर दुकान के अन्य कमरों की चेकिंग में प्लास्टिक के बोरे में 71 खाली शीशी ब्लू लाईम , 08 लीटर हल्के भूरे रंग का तरल पदार्थ , जैसे अन्य केमिकल बरामद हुए , गिरफ्तार आरोपी ने बताया गया कि ठेकेदार के कहने पर देशी शराब की शीशियों से कुछ मात्रा में शराब निकालकर खाली शीशियों में भरते है , शराब की मात्रा को पूरा करने के लिए उसमें पानी सहित नशीला बनाने के लिए सोपासास केमिकल व सैनिटाइजर मिलाते थे ,