मिर्ज़ापुर लग्न शुरू होते ही विधायक मड़िहान का शुरू हुआ आशीर्वाद देने का तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर जनपद में लग्न शुरू होते ही विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल का वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले शादी , तिलक समारोह में पहुचने का तूफानी दौरा आज से शुरू हो गया , पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज राजगढ़ के ग्राम कूबा खुर्द तरंगा मे अपना दल के नेता शैलेंद्र सिंह उर्फ मेघनाथ पटेल के पुत्री के शादी मे शामिल होकर आशीर्वाद दिया , तो वही दूसरी ओर चुनार के ग्राम बसारतपुर पहुचकर रमेश सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होकर आशीर्वाद देते हुए वहा मौजूद तमाम लोगो से मिलकर हालचाल लिया , ऐसे ही आज विधायक जी कई शादी व तिलक समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहुचे , उनके साथ पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह पटेल , दीनानाथ सिंह , रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,