मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर पहुची मगध एक्सप्रेस में यात्री की तबियत बिगड़ी इलाज के दौरान मौत
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर आज सुबह दिल्ली चलकर पहुची मगध एक्सप्रेस में परिवार के साथ सफर कर रहे आरा बिहार के रहने वाले 32 वर्षीय राजन यात्री की तबियत अचानक से खराब हो गयी उसके साथ उसकी माँ व पिता श्रीकांत भी साथ रहे , उसके तबियत खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम द्वारा मिर्ज़ापुर स्टेशन को दी गयी , सूचना मिलते ही मिर्ज़ापुर जीआरपी व आरपीएफ के साथ डॉक्टर टीम प्लेटफार्म पर अलर्ट हो गयी , मगध एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुचते ही पहले से तैयार जीआरपी व आरपीएफ के साथ डॉक्टर बोगी में जाकर युवक का इलाज करने लगे , लेकिन युवक की हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा एम्बुलेंस से उसे जिला मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया , जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी , इस दौरान मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर करीब 25 मिनट तक मगध एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही ,