मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में भगवान शिव के मंदिर से शिवलिंग व त्रिशूल चोरी करने वाला गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के रैकरी गांव में स्थित प्राचीन भगवान शिव के मंदिर से शिवलिंग व पीतल का त्रिशूल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से शिवलिंग व त्रिशूल दोनों बरामद कर लिया, चोरों ने 29/30 जून को मंदिर से शिवलिंग व पीतल का त्रिशूल काटकर चोरी कर लिया था, मंदिर के पुजारी ने इसकी शिकायत राजगढ़ थाने में दर्ज कराई थी, आज पुलिस ने थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोड़थरा तिराहा के पास से अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र रमेश गौड़ निवासी गोडथरा थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर उसकर कब्जे से चोरी की गयी शिवलिंग व त्रिशूल बरामद बरामद कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,