मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में टमाटर लदी पिकअप पलटी सड़को पर फैला टमाटर कोई हताहत नही
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के सोनवर्षा धनसिरिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह 9 बजे टमाटर लादकर जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे सड़को पर चारो तरफ टमाटर फैल गया, गाड़ी पलटने की दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ चालक भी सुरक्षित रहा , मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पिकअप टमाटर लोड करके मिर्जापुर की तरफ आ रहा था, की अचानक राजगढ़ क्षेत्र के सोनवर्षा धनसिरिया पेट्रोल पंप के पास पिकअप सड़क किनारे उतर गया, जमीन समतल न होने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें चालक उमेश को पैर में हल्की खरोंच भर आयी