मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र के तालाब में बारासिंघा गहरे पानी में फंसा रिस्क्यु कर निकाल जंगल मे छोड़ा गया
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के परड़वा हिनौता गांव में जंगल से भटक कर आया एक बारासिंघा तालाब के गहरे पानी में फंस गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग एवं स्थानी पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से रिस्क्यु कर बारासिंघा को गहरे पानी से निकालकर जंगल मे छोड़ा, घटना आज सुबह भोर की है,