मिर्ज़ापुर मड़िहान संतनगर क्षेत्र के एक गांव में विशाल मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप
मिर्ज़ापुर मड़िहान के थाना संतनगर क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में बीती रात एक विशाल मगरमच्छ दिखाई पड़ने से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया, सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से विशाल मगरमच्छ को पकड़कर ले गयी, तब ग्रामीणो ने राहत की सांस ली, दरसल बीती रात करीब 11 बजे थाना संतनगर क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में अचानक से कुत्ते भौकने लगे, ग्रामीण कुत्ते भौकने की आवाज सुनकर बाहर निकले, जहा कुत्ते भौक रहे थे, जाकर देखा तो एक विशाल मगरमच्छ दिखाई पड़ा, देखते ही सभी ग्रामीणों के होश उड़ गए, प्रधान द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी, रात में ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से विशाल मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गयी ,