मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लखनऊ से लौटते ही क्षेत्रीय कार्यक्रमो में भाग दौड़ किया शुरू
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीती रात लखनऊ से लौटते ही आज से अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान के कई क्षेत्रीय कार्यक्रमो में पहुचकर भाग लिया , मिली जानकारी के अनुसार आज विधायक जी राजगढ़ धनसीरीया में वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में 5 जनवरी से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियम लीग के मैच का आज फाइनल मुकाबला के बाद समापन था , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल मैच फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर दो टीमो के बीच शुरू होने वाले फाइनल मैच का फीता काटकर उदघाट्न किया , आज धनसीरीया के वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला 1-क्रिकेट क्लब भरकवाह एवं 2-क्रिकेट क्लब चित्रांश के बीच मैच खेला गया , मैच शुरू होने से पहले मैदान में पहुचकर कर दोनो टीमो के खिलाड़ियों से विधायक जी ने बारी बारी परिचय लेते हुए कहा कि हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , निराश नही होना चाहिए हारने वाली टीम को आगे का मैच खेलने के लिए परिश्रम करना चाहिए , उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश खेल के प्रति खेलने वाले खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर गंभीर है , विधायक जी ने दोनो टीमो के बीच मैच को आरम्भ कराया , और काफी देर बैठकर मैच का आनन्द लिया ,