मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के चौपाल में भीड़ देख विरोधियों के उड़े होश
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के चौपाल में भीड़ देखकर उनके विरोधियों के उड़े होश , विधायक जी के कार्य पर पीठ पीछे कुछ विरोधी हमेशा तांग खिंचने की साजिश रचते रहते है , लेकिन अपने कुशल व्यवहार के लिए चर्चित मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिलो पर और छाये जा रहे है , विरोधियों के सारे दाव धरे रह जा रहे है , क्यों कि जनता के हर सुख दुःख में सदैव भागीदारी बनने वाले विरोधियों को विधायक जी से पहले जनता ही जवाब दे दिया करती है , आज विधायक जी नरायनपुर के ग्राम-दुर्वासापुर में घूम घूम कर क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर आयोजित जनचौपाल में पहुचे जहा भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों की समस्या को बारी बारी से सुनने के बाद सम्बंधित अधिकारियों से फोन वार्ता कर ग्रामीणों के काफी समस्या को हल कराया , गांव के लोगों द्वारा विधायक जी से प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र तथा गांव में खड़ंजा एवं नाली निर्माण के लिए मांग किया , जिस पर विधायक जी ने कहा कि जल्द ही आपके मांगो को ध्यान में रखते हुए , इस्टीमेट बनवाकर कार्य शुरू करा दिया जाएगा ,