मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का आज रहा तूफानी दौरा दर्जनों वरवधू को दिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का आज अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर अन्य विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा रहा , क्षेत्र के कुछ दुःखद परिजनों के द्वार पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , तो वही दूसरी तरफ दर्जनों शादी समारोह में पहुचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया , प्रति दिन की भांति आज भी वो सर्व प्रथम दुःखद परिजनों के द्वार पहुचकर ही मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे , विधानसभा क्षेत्र छानबे के लालगंज दुबार कला मे धनंजय सिंह के पिता के निधन पर उनके आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , तो वही ग्राम दुबार कला मे ही भीष्म देव सिंह के दादा के निधन पर उनके आवास पर भी जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए , पटेहरा के ग्राम कन्हईपुर मे पहुचकर अटल के भाई के निधन पर दुख प्रकट करने उनके आवास पर पहुचे , ग्राम पटेहरा कला मे ही ग्राम प्रधान हंसराज के भाई के निधन पर शोक प्रकट करने उनके निवास पर पहुचे , उसके बाद विधायक जी शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम नकटी मे अशोक कुमार सिंह पटेल के पुत्री के शादी में पहुचकर अपना आशीर्वाद दिया , राजगढ़ के ग्राम देवपुरा मे बाबा उत्सव लान में राम ललित सिंह के पुत्री के शादी में पहुच आशीर्वाद दिया , ग्राम करौदा मे अशोक वाटिका में स्वामीनाथ सिंह के पुत्री के शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , छानबे विधानसभा के ग्राम रैपुरी में अखिलेश सिंह के शादी समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिये , नगर के घुरहपट्टी स्थित गोल्डन गार्डन मे हरिशंकर पाठक एवं देवप्रकाश पाठक के यहां बहुभोज मे शामिल हुए , आज विधायक जी का पूरे जनपद में तूफानी दौरा रहा ,