मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक मोदी जी के मन की बात को सुनकर निकले अपने क्षेत्रीय कार्यकम में
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज सर्व प्रथम अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सुनने के बाद ही अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यकम में शामिल होने होने के लिए निकले , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र के शादी समारोह में शामिल होने के लिए भागम-भाग दौड़ा किया , चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पाहो में अमरनाथ सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होकर अपना आशीर्वाद देते हुए आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए , राजगढ़ के ग्राम जौगढ़ में बिरजा सिंह के पुत्री के शादी में शामिल हुए , राजगढ़ के ही ग्राम नदिहार में रामधनी विश्वकर्मा के पुत्री के शादी में शामिल होकर वरवधू को आशीर्वाद दिया , ग्राम ददरा के अशोक वाटिका लान में सम्मन प्रसाद पाल के पुत्री के शादी में शामिल हुए , ग्राम भावां बघौड़ा में दिनेश सिंह पत्रकार के पुत्री की शादी में शामिल हुए , उसके बाद ग्राम धुरकर के आदिशक्ति गार्डेन में पहुचकर हीरालाल पाल के पुत्र की शादी में शामिल हुए , ग्राम पटेहरा कला मे मोहन प्रजापति के पुत्री के शादी में शामिल होकर वरवधू को आशीर्वाद दिए , खबर लिखे जाने तक विधायक जी का दर्जनों शादी में शामिल होने का प्रोग्राम बाकी रहा , उनका कहना है मैं अपने क्षेत्रवासियों के हर निमंत्रण में शामिल होता हूँ , चाहे रात के बारह ही क्यों न बज जाए , सच कहें तो भाग्य से किसी क्षेत्र को मिलते है ऐसे जनसेवक , धन्य है वो माता पिता जिन्होंने अपने पुत्र को जमीन से जुड़कर लोगो की सेवा करने के लिए ऐसी शिक्षा दिया ,