मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीती देर रात तक अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लिया था , लेकिन आज अचानक वो लखनऊ के लिए रवाना हो गए , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुए है , अचानक से विधायक जी के लखनऊ रवाना होने की वजह से आज उनके आवास पर जनपद के अलग अलग क्षेत्रो से अपनी समस्या को लेकर पहुची सैकड़ो जनता को मायूस होकर लौटना पड़ा , दरसल प्रति दिन विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल अपने निवास पर सैकड़ो आम जनमानस की समस्या को सुनने के लिए 11 बजे तक जनता दरबार मे मौजूद रहते है , फिर वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए निकलते है , फ़ोनवार्ता के दौरान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर 22 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ आना पड़ गया , हमारे निवास से मायूस लौटी जनता से हम क्षमा प्रार्थी है , लखनऊ से लौटते ही 23 जनवरी के बाद जनता दरबार में हम उपलब्ध रहेंगे , जो भी जनता की समस्या होगी उसका निस्तारण करा दिया जायेगा ,