मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने 74वा गणतंत्र दिवस पर उदघाट्न से लेकर गरीबो को कम्बल तक वितरण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने कार्यालय पर 74वा गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण करने के बाद राजगढ़ के ग्राम एकली सरिया मे आयोजित कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर दंगल का शुभारम्भ कराया , कुश्ती दंगल में भाग लेने आये पहलवानों को विधायक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पहलवान इस दंगल में अच्छे दांव लगाकर बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन करे , आपको बता दे कि हमारी भारत की सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे खेलो को लगातार बढ़ावा दे रही है , आप लोग अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश के लिए कुश्ती लड़ सकते है , तो वही नगर के जंगी रोड मे फिनिक्स लाइटिंग सॉल्यूशन का फीता काटकर उदघाट्न कर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धुरिया पहुचे , जहा पर साईं बाबा के पूजा एवं भंडारा मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर मौजूद गरीबों को कंबल वितरण किया , डॉ खुशबू चाइल्ड स्पेशलिस्ट मे अन्वित डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ में शामिल हुए ,