मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने पटेहरा खुर्द में लगाया जन चौपाल ग्रामीणों की सुनी समस्या
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना , प्रति दिन क्षेत्र की जनता के बीच चर्चा में रहने वाले मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हर धर्म जाती के लोगो के घर पहुचकर उनके हाल को जाना करते है , जिसकी वजह से क्षेत्र में इनके नाम की चर्चा न हो ऐसा हो ही नही सकता , प्रति दिन इनके विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी गांव में होने वाले कार्यक्रम में विधायक जी को जनता प्रेम पूर्वक आमन्त्रित करती है , और हर कार्यक्रम में विधायक जी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते है , जिसकी वजह से इनको जनता प्रधान सेवक के नाम से भी पुकारती है , आज मड़िहान विधायक ग्राम कलवारी खुर्द में आयोजित शिव चर्चा कार्यक्रम में पहुचकर भगवान शिव के बारे में प्रवचन को सुनकर आशीर्वाद लिया , तो ग्राम रैकरा में हरिराम सिंह पटेल , जुम्मन कोल , प्रभा शंकर सिंह जैसे कई लोगो के घर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया , ग्राम पटेहरा खुर्द में पूर्व प्रधान के आवास पर जन चौपाल में पहुचकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मौजूद तमाम लोगों की समस्या को सुना , कुछ लोगो की समस्या का निस्तारण भी कराया ,