मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार्य मुलाकात करने का किया तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार्य मुलाकात करने का किया तूफानी दौरा , आज ग्राम भटौली में रमाशंकर बिंद के माता के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर अपनी दु:खद संवेदना प्रकट किया , तो ग्राम भाईपुर में समाजसेवी नागेश सिंह घर पहुंच लोगो से उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का हालचाल जानते हुए , अदलहाट क्षेत्र के ग्राम विक्सी में अनूप जायसवाल के निवास पर पहुचकर दुर्घटना में घायल उनके पिता का हालचाल लेने के बाद ग्राम हिनौतीस में माजसेवी रासबिहारी सिंह के यहां आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया , उसके बाद ग्राम बरगवां मे पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह के पिता के निधन पर उनके आवास पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की , ग्राम बरगवां में पूर्व प्रधान अयोध्या सिंह के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हालचाल लिया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की कभी घर नही बैठा करते , वो हमेशा किसी न किसी बहाने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच हमेशा रहना इनका स्वभाव बन गया है , इनके इसी व्यवहार की वजह से जनता इनके नाम की जय जयकार करती है ,