मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने अपने पैतृक गांव में जमकर खेला कपड़ा फाड़ होली
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पैतृक गांव गोल्हनपुर में अपने मित्रों और आस पास के अन्य ग्रामीणों साथ जमकर कपड़ा फाड़ होली खेला , बताया गया कि गांव गोल्हनपुर में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के निवास पर खेली जाने वाली होली बहुत मशहूर है , क्यों कि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह के पैतृक गांव गोल्हनपुर पर उनके बचपन से लेकर अब साथ रहने वाले सभी इष्ट मित्रों का होली पर्व पर जमावड़ा लग जाता है , जहा पर होली के रंग में सब इस कदर से सराबोर होते है कि सभी साथी एक दूसरे के कपड़े तक को फाड़ दिया करते है , रंगों के अनेक रंग से एक दूसरे को इतना रंग दिया जाता है कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है , विधायक जी के गांव गोल्हनपुर में खेले जाने वाली होली को देखने के लिए आस पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण आते है , विधायक जी सबके साथ मिलकर होली के पर्व का जमकर आनन्द उठाते है ,इसलिए गोल्हनपुर में खेले जाने वाला होली बहुत मशहूर है , दोपहर बाद विधायक जी बच्चों के साथ भी होली खेल कर आनन्द लिया ,