मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने अन्य कार्यक्रमो के साथ सुमंगल हॉस्पिटल के उदघाट्न में पहुँचे
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के शादी विवाह कार्यक्रमों के साथ कई अन्य कार्यक्रमो में शिरकत किया , उसी में से एक वासलीगंज स्थित प्रकाश चंद्र सर्राफ द्वारा अपने सुमंगल हॉस्पिटल के उदघाट्न समारोह में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को आमंत्रित किया गया , उदघाट्न कार्यक्रम में पहुचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने हॉस्पिटल का घूमकर मुआयना किया , उसके बाद क्षेत्र के कई शादी समारोह में पहुच वर-वधु को आशीर्वाद दिया , राजगढ़ के ग्राम चौकिया खानज़ादीपुर में राजकुमार सिंह उर्फ राजेश के पुत्र के तिलक मे भी पहुंचकर आशीर्वाद दिया ,