मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने अटल जी के जयंती पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज सर्व प्रथम विन्ध्याचल के अमरावती चौराहा पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुचकर भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 98वी जयंती पर उनके प्रतिमा पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया , उन्होंने ऐसे मौके पर कहा कि अटल जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी , प्रखर राजनेता , कुशल वक्ता , हमारे प्रेरणा स्रोत , भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह , भारत रत्न से सम्मानित देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है , तो वही दूसरी ओर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलहरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोदी जी के मन की बात को सुनकर अगले कार्यक्रम के लिए अहरौरा टोल प्लाजा पर पहुचे , जहा प्रयास संस्था अयोध्या द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचे मड़िहान विधायक ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाट्न किया , शिविर में नेत्र परीक्षण , दवा और अन्य परीक्षण निशुल्क लोगो द्वारा कराया गया , रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , इस अवसर पर एसडीएम चुनार नीरज पटेल के साथ भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ,