मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक क्षेत्र भ्रमण में पहले दुखद परिजन के द्वार पहुचते है फिर खुशी में होते है शरीक
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल क्षेत्र में अन्य कार्यक्रमो में जाने से पहले दुःखद परिजन के द्वार पहुचकर उनके दुःख में शामिल होकर अपनी संवेदना प्रकट करने के बाद ही अन्य कार्यक्रमो जैसे शादी विवाह , तिलक समारोह जैसे कार्यक्रमो में शामिल होते है , आज की शुरुआत भी विधायक जी ने कुछ ऐसा ही किया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल राजगढ़ के ग्राम बरगवां में सर्व प्रथम सोनू सिंह के पिता के निधन पर उनके घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे , उसके बाद मिर्ज़ापुर मझवा विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अलीनगर चंदौली के नक्षत्र लान पहुचकर अपना आशीर्वाद दिया , उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुतिहार में संतोष कुमार सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद देते हुए आगे रवाना होते हुए ग्राम गोल्हनपुर पहुचकर अमरनाथ पांडेय उर्फ कलक्टर पांडेय के पुत्री की शादी में शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया , ग्राम गोल्हनपुर में ही हुए लालता प्रसाद सिंह के निधन की दुःखद खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर नगर के विंध्याचल अमरावती चौराहा स्थित अभिनव होटल पहुचकर सुजीत सिंह के पुत्री की शादी मे शामिल हुए , मझवां विधानसभा के ग्राम पहिती पहाड़ी में योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के यहां पुत्री की शादी में शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया , ऐसे ही दर्जनों विवाह समारोह में पहुचकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया ,