मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का लखनऊ से लौटते ही क्षेत्र के विवाह समारोह में तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से लौटते ही अपने विधानसभा क्षेत्र के शादी विवाह समारोह में जारी रहा उनका तूफानी दौरा , आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुचकर जनता के प्रधान जनसेवक ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल विधानसभा सत्र समाप्त होते ही लखनऊ से लौट अपने विधानसभा के क्षेत्रवासियों के बीच उनके खुशी में शामिल होने के लिए दर्जनों गांव मे हर किसी निमंत्रण कारी के द्वार पहुचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद देकर नये नवेले जोड़े के सुखमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया , सर्व प्रथम राजगढ़ ग्राम भांवा में राम कुमार सिंह "बाबा" के पुत्र के रिंग सेरेमनी मे पहुंचकर आशीर्वाद दिया , उसके बाद अहरौरा के कुशवाहा नगर मौर्य लान मे पहुचकर डा.गुरुचरण मौर्य के यहां लड़की की शादी मे शामिल हुए , जमालपुर के ग्राम बहादुरपुर मे मन्नू बाबा के यहा बहुभोज मे शामिल हुए , चुनार के कैलहट बाजार मे चंद्रशेखर सिंह के पुत्री के शादी में पहुंचकर आशीर्वाद दिया , नरायनपुर ग्राम सहसपुरा में नौरंग सिंह एवं राजेश कुमार सिंह के यहां पुत्री के शादी मे पहुंचकर आशीर्वाद दिया , इसी प्रकार दर्जनों गांव के विवाह समारोह में पहुचे ,