मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का क्षेत्र में तूफानी दौरा शोक संवेदना के साथ मुलाकर चाय पर चर्चा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में तूफानी दौरा करते हुए , कई गांव में शोक संवेदना प्रकट करने पहुचे , तो कई गांव में जाकर लोगो से मुलाकर कर क्षेत्रवासियों का हाल लिया , तो वही क्षेत्रीय लोगो के साथ चाय पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगो को दिया , दीपनगर बाजार मे चाय पर चर्चा करते हुए विधायक जी ने प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चल रही योजनाओ के बारे मे लोगो को जागरूक किया , तो वही ग्राम शाहपुर चौसा मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के निवास पर पहुचकर उनके भाभी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर लालगंज के ग्राम गंगहर कला महेंद्र चौबे के यहां पहुंचकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात किया , आगे ग्राम बेलहा में ही बद्री प्रसाद सिंह के निवास पर पहुच उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर ग्राम मटियारी कला विष्णु सिंह जिला पंचायत सदस्य के निवास पर माताजी के निधन पर भी शोक प्रकट किया , उसके बाद ग्राम सुगापांख बाजार पहुचे जहा भारी संख्या में मौजूद लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र वासियों की समस्याओ को सुना , इसी प्रकार ग्राम कलवारी माफी पहुचकर लोगो से वार्ता कर उनकी समस्या को सुना , ग्राम पतेरी मे समाजसेवी त्रिभुवन सिंह और वेद सिंह के निवास पहुचकर हालचाल जान भावा बाजार को ओर रवाना हो गए यहा भी मिलने जुलने का सिलसिला जारी रहा , फिर ग्राम गुलालपुर मे देवी लाल गुप्ता के यहां तेरहवीं में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , इस सभी अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ,