मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक कई गांव के किसानों के सिंचाई की समस्या का शीघ्र ही निकालेंगे रास्ता
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरटिया , ग्राम बरगवां में जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्या को सुना , जिसमे कई गांव के किसानों द्वारा अपने गांव में सिंचाई की समस्या को विधायक जी के सामने जनचौपाल में रखते हुए , विधायक जी से ग्रामीणों ने सिंचाई की सुविधा के लिए आवेदन किया , ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों हेक्टेयर जमीन असिंचित है , अगर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो किसानों की बहुत बड़ी समस्या दूर हो जाएगी , सभी किसानों की बातों को मड़िहान विधायक गम्भीरता से सुनते हुए कहा कि मै इस क्षेत्र के लिए सिंचाई के बारे में आपके बताने से पहले से चिंता कर रहा हूं , आप सभी किसान भाई निश्चिंत रहे , आप सभी के लिए शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने होंगे , इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे ,