मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र में धड़ से अलग सर हत्या की पीछे का वजह न तो दुश्मनी न तो आशिक़ी जाने क्या था
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के रैकरा गांव में बीते दिनों एक युवक का हत्या कर धड़ से अलग सर कर शव फेकने का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया , हत्या के पीछे की वजह काफी चौकाने वाला है , न तो दुश्मनी में हुई , न तो आशिक़ी में हुई , न तो जमीन जायदाद में हुई , बल्कि जंगल मे शिकार करने निकले तीन शिकारियों के साजिश का शिकार हो गया युवक , इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व अन्य मदद से गिरफ्तार हुए हत्यारो ने जो खुलासा किया वह जान कर आप सोच नही सकते , पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियो ने बताया कि उन लोगो द्वारा जंगली जानवर/सूअर को मारने के लिए तार बिछाकर उसमें विद्युत (करंट) लगाया था , तभी तार में फ़सकर करंट लगने से मैनेजर गोंड़ अचेत हो गया , जिससे हम सभी डर गये , और घटना को छुपाने के हम तीनों ने मिलकर युवक का गला काटकर शव को ले जाकर खेत में फेंक दिया , ताकि किसी को उनपर शक न होने पाये , हम आपको बता दे कि घटना 20 फरवरी की है , थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम रैकरा में एक व्यक्ति का शव उसके धड़ से अलग मिला था , जिसकी पहचान मैनेजर गौड पुत्र बंशीलाल गौड उम्र करीब-23 वर्ष निवासी रैकरा थाना मड़िहान के रूप में हुई , जिसकी शादी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुआ था , उसकी हत्या के पीछे कई तरह से आशंका जताई जा रही थी , क्यों कि हत्यारो ने उसके धड़ से उसके सर को अलग कर दिया था , पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तीन अभियुक्तों 1.लालू गोंड़ पुत्र छोटेलाल गोंड़, 2.शंकर गोंड़ पुत्र गमभीर गोंड़, 3.अनिल पाल पुत्र लाल बहादुर पाल निवासीगण बरौधीं रैकरा थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया तो हत्या के पीछे मामला कुछ और ही निकला , पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ व एक बण्डल लोहे का नंगा तार भी बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,