मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र की जनता के प्रतिदिन सक्रिय रहने वाले लोकप्रिय विधायक आखिर घर क्यों नही बैठते
मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के लिए क्षेत्र की जनता से बढ़कर कुछ भी नही है, विधायक जी को जनता के प्रति इतना लगाव की न तीज, न तेहवार , प्रतिदिन जनता के बीच पहुचंने का जुनून सवार रहता है, मड़िहान के लोकप्रिय विधायक का जनता से सीधा संवाद इन्हें घर नही बैठने देता, प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर क्षेत्रवासियों के बीच किसी न किसी वजह से पहुंच ही जाते है, कुछ नही तो शिष्टाचार मुलाकात के बहाने, हालचाल के बहाने, जनता से लगाव इतना कि घर नही रहते, आज विधायक जी अदलहाट क्षेत्र के ग्राम राजुपुर रहने वाले अजय सिंह पटेल के पुत्र के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार सुनते ही विधायक जी उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, ग्राम राजुपुर में ही अखिलेश सिंह के आवास पर पर बैठकर क्षेत्र की जनता से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका का हाल-चाल जाना, इसी तरह से अदलहाट के ग्राम हाजीपुर में रितेश पांडेय के दादा के निधन एवं राजेश मौर्य के माता-पिता के निधन का दुखद समाचार सुनकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, क्षेत्रवासियों के हर दुःख और सुख में शामिल होकर उनके दर्द को समझने वाले ही जनता के दिलो पर राज किया करते है , जस लोकप्रिय हुआ करते है,