मिर्ज़ापुर में हेरोइन तस्कर और पुलिस की मुठभेड़ पैर में लगी गोली 6.5 करोड़ की हेरोइन बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला नामी हेरोइन तस्कर नन्हे कसेरा से पुलिस मुठभेड़ हो गयी, कुख्यात हेरोइन तस्कर को मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 6.5 करोड़ की हेरोइन बरामद किया, पुलिस के अनुसार हेरोइन मादक पदार्थों तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, मुख्य अभियुक्त नन्हे कसेरा द्वारा बताया गया कि एक जगह पर और मादक पदार्थ हेरोइन उसने छुपाकर रख्खे है, जब पुलिस वहा बरामदगी करने पहुंची तो मुख्य अभियुक्त नन्हे कसेरा द्वारा वहा पर पहले से असलहा छुपाकर रख्खा था, उसने असलहा निकालकर सीधा पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमे एक आरक्षी को हल्की चोट लगी, और वह भागने लगा, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हेरोइन तस्कर का मुख्य अभियुक्त नन्हे कसेरा पुत्र स्व0 मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा के पैर में गोली लगी, पुलिस अभिरक्षा में घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, नन्हे कसेरा पर हेरोइन तस्कर मामले में कुल 06 मुकदमें दर्ज है ,