मिर्ज़ापुर में सपा सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने केक काटकर दी बधाई
मिर्ज़ापुर में मैनुपरी से सपा सांसद डिम्पल यादव के 45वे जन्मदिन पर सपाइयों ने केक काटकर दी बधाई , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का 45वां जन्मदिन आज मिर्ज़ापुर के पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर सादगी के साथ मनाते हुए , माॅ विन्ध्यवासिनी देवी से उनकी लम्बी आयुं व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया , इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि मैनपुरी सांसद डिंपल यादव महिलाओें के लिए प्रेरणास्रोत है , राजनीति मंच पर बिना शोर शराबा किये महिलाओं के मुद्दों को उठा रही है , सपा सरकार में उनकी प्रेरणा से ही महिला सुरक्षा के लिए वूमेन पावर लाइन 1090 की शुरूआत की गई थी , हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य , दीर्घायु होने एवं उज्जवल राजनैतिक भविष्य की कामना करते है , और आशा करते है कि वह ऐसे ही महिलाओं , युवाओं , किसानों और गरीबों की आवाज को बुलंद करती रहेगी , इस मौके पर बलराम यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, परवीन बानो, रजिया बेगम, राकेश नाहर, सुनील यादव, गौतम यादव, सत्यप्रकाश यादव, राहुल यादव, अशोंक यादव, बिरजू सोनकर, राहुल राव, अनीस खां, गिरधारी यादव, दरोगा यादव, अयूब अली, रविकान्त केशरी, सतोष यादव, रामजी यादव, हुसैन, हेमंत सिंह, राजकुमार यादव के साथ तमाम और मौजूद रहें ,