मिर्ज़ापुर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन कब्जा करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने वाले 25-25 हजार के दो इनमिया शातिर अपराधियो को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , दरसल थाना कोतवाली शहर पर 19 फरवरी को मुनिया देवी पत्नी स्व0 मठल्लू निवासी बीरमऊया थाना कोत्वलु देहात के रहने वाली पीड़िता ने दो अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 506 भादवि में मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही थी , फरार चल रहे आरोपियो पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर रख्खा था , मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनो अभियुक्त 1. गुंगई उर्फ लक्ष्मण पुत्र कन्हई, 2. लल्ली पुत्र कन्हई निवासीगण तेन्दुआ कलां थाना लालगंज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए जेल भेजा ,