मिर्ज़ापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों पालियो में 2937 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी
मिर्ज़ापुर जनपद में 14 केन्दों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों पालियो में 2937 छात्रों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी, प्रथम पाली में कुल 5472 छात्रों को परीक्षा देनी थी, जिसमे से सिर्फ 4000 छात्र ही परीक्षा केन्द्र में उपस्थिति हुए, 1472 छात्र अनुपस्थित रहे, तो वही दूसरी पाली की परीक्षा में भी 5472 छात्रों की जगह पर 4007 छात्र ही उपस्थिति हुए, द्वितीय पाली में 1465 छात्र अनुपस्थित रहे , दोनो पालियो की परीक्षा में 2937 छात्रों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी ,