मिर्ज़ापुर में नकली IAS व IPS अफसर बनकर अधिकारीयों पर धौंस जमाने वाला गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो नकली IAS व IPS अधिकारी बनकर जनपद के अधिकारीयों पर अपनी धौंस जमा कर काम कराने का दबाव बना रहा था , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद में नकली IAS/IPS बन कर एक शख्स अधिकारीयों को फोन करके काम कराने के लिये धमकाने की बात प्रकाश में आयी , जिसके लुई क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी , क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र योगेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली बाराबंकी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया , उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया , जिससे वह अधिकारियों को फोन कर कभी IAS तो कभी IPS बन कर काम करने के लिए धमकाता था , पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए भेजा जा रहा है ,