मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर दूर तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में पुनः बाढ़ को लेकर सताने लगा डर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर लगातार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ते हुए, वार्निंग लेवल के करीब पहुंच गया, मिर्ज़ापुर में गंगा का वार्निंग लेवल 76.724 है, आज शाम 04 बजे एमसीडी की जारी रिपोर्ट में गंगा का जलस्तर 76.500 पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान से मात्र एक मीटर दूर है, यूपी में लगातार हो रही बारिश से गंगानदी ने रौद्ररूप धारण कर लिया है, जिससे तटवर्ती ग्रामीणों को पुनः बाढ़ का डर सताने लगा है, गंगानदी में पानी बढ़ने की रफ्तार 2.50 सेमी प्रति घंटा दर्ज किया गया, आज बुद्धवार शाम 04 बजे बजे गंगानदी का जलस्तर 76.500 तक पहुंच गया, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी लेवल 76.724 मीटर व खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है, वर्तमान स्थिति में गंगानदी का पानी अपने चेतावनी बिन्दु तक पहुंच गया है, तटवर्ती क्षेत्र के कई गांव तक पानी पहुंच गया,